text

image
बेगी हरो हनुमान महाप्रभु, जो कछु संकट होय हमारो, कौन सो संकट मोर गरीब को, जो तुम से नहीं जात है टारो।।
image
जय जय जय हनुमान गोसाई, कृपा करो महाराज, जय जय जय हनुमान गोसाईं, कृपा करो महाराज।।
image
तन में तुम्हरे शक्ति विराजे, मन भक्ति से भीना, जो जन तुम्हरी शरण में आये, जो जन तुम्हरी शरण में आये, दुःख दरद हर लीना, हनुमत, दुःख दरद हर लीना, महावीर प्रभु हम दुखियन के, तुम हो गरीब निवाज, हनुमत, तुम हो गरीब निवाज, हनुमत, जय जय जय हनुमान गोसाईं, कृपा करो महाराज।।
image
राम लखन वैदेही तुम पर, सदा रहे हर्षाये, हृदय चीर के राम सिया का, हृदय चीर के राम सिया का, दर्शन दिया कराए, हनुमत, दर्शन दिया कराए, हनुमत, दोऊ कर जोड़ अरज हनुमंता, कहियो प्रभु से आज, हनुमत, कहियो प्रबु से आज, हनुमत, जय जय जय हनुमान गोसाईं, कृपा करो महाराज।।
image
राम भजन के तुम हो रसिया, जाने दुनिया सारी, वंदन करते तेरा हनुमत, वंदन करते तेरा हनुमत, इस जग के नर नारी, इस जग के नर नारी, राम नाम जप के हनुमंता, बने भक्त सरताज, हनुमत, बने भक्त सरताज, हनुमत, जय जय जय हनुमान गोसाईं, कृपा करो महाराज।।
image
जय जय जय हनुमान गोसाईं, कृपा करो महाराज, जय जय जय हनुमान गोसाईं, कृपा करो महाराज।।

Download Mere Ram App Now!!


Connect to Mere Ram App, anytime, anywhere!