श्री हनुमान साठिका हिंदी अर्थ सहित डाउनलोड करे बुक पढ़े

मंगलवार का दिन कलयुग के देवता कहे जानें वाले भगवान हनुमान पर समर्पित किया गया है. कहते हैं जो व्यक्ति मंगलवार के दिन निर्मल मन से भगवान बजरंगबली की पूजा अर्चना करता है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है, उसे हर संकट से मुक्ति मिलती है, उसकी काया रोग मुक्त रहती है. यदि कोई व्यक्ति कर्ज में डूब गया है और उससे छुटकारा पाना चाहता है तो मंगलवार के दिन हनुमान साठिका का पाठ उन्हें कर्ज से मुक्ति दिला सकता है.

हनुमान साठिका पाठ से होने वाले फायदे

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति नियमित रूप से हनुमान साठिका का पाठ करते हैं उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है, कर्ज से छुटकारा मिलता है.

इसके अलावा स्वस्थ्य और रोग मुक्ति काया मिलती है.

हनुमान साठिका पाठ से मनुष्य के मान-सम्मान में वृद्धि होती है.

इसके पाठ से हर मनोकामना भी पूरी हो सकती है.

Download Mere Ram App Now!!


Connect to Mere Ram App, anytime, anywhere!