अंधेरों में भी रास्ता होगा,
जिसका हनुमान से वास्ता होगा !
🙏🙏🙏🙏
जिसके मन का भाव सच्चा होता है,
उनका हर काम अच्छा होता है !
जय हनुमान !🙏🙏
भक्त ना होई हनुमान समाना, राम काज से परमार्थ जाना
हे कपीश्वर वंदन मैं कीन्हा, राम पद अनुराग मोहि दीन्हा।।
दुर्गम काज बनाए के कीजे भक्त निहाल,
अब मोरी विनती सुनो हे अंजनी के लाल !
🙏🙏
कण कण में विष्णु बसे जन जन में श्री राम,
प्राणों में माँ जानकी और मन में बसे हनुमान !
जय श्री राम 🙏🙏 जय जय हनुमान।
दुःख और कष्टों का नाश होता है,
जिसके हृदय में हनुमान जी का वास होता है !
जय हनुमान !
बजरंग जिनका नाम है सत्संग जिनका काम है,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है !
जय श्री राम 🙏🙏
भूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे
नासे रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत वीरा
🙏🙏जय जय वीर हनुमान 🙏🙏
दुख दरिद्र निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे।।
जय बजरंगबली