चोपाई

image
सब पर राम तपस्वी राजा । तिन के काज सकल तुम साजा ॥27॥ भावार्थ – तपस्वी राम सारे संसार के राजा हैं। [ऐसे सर्वसमर्थ] प्रभु के समस्त कार्यों को आपने ही पूरा किया।
image
और मनोरथ जो कोई लावै । सोइ अमित जीवन फल पावै ॥28॥ भावार्थ — हे हनुमान जी ! आपके पास कोई किसी प्रकार का भी मनोरथ [ धन, पुत्र, यश आदि की कामना] लेकर आता है, (उसकी) वह कामना पूरी होती है। इसके साथ ही ‘अमित जीवन फल’ अर्थात् भक्ति भी उसे प्राप्त होती है।
image
चारों जुग परताप तुम्हारा । है परसिद्ध जगत उजियारा ॥29॥ भावार्थ – हे हनुमान जी! चारों युगों (सत्ययुग, त्रेता, द्वापर, कलियुग ) – में आपका प्रताप जगत को सदैव प्रकाशित करता चला आया है ऐसा लोक में प्रसिद्ध है।
image
साधु–संत के तुम रखवारे । असुर निकंदन राम दुलारे ॥30॥ भावार्थ– आप साधु–संत की रक्षा करने वाले हैं, राक्षसों का संहार करने वाले हैं और श्री राम जी के अति प्रिय हैं।
image
अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता । अस बर दीन जानकी माता ॥31॥ भावार्थ – माता जानकी ने आपको वरदान दिया है कि आप आठों प्रकार की सिद्धियाँ (अणिमा, महिमा, गरिमा, लघिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, ईशित्व, वशित्व) और नवों प्रकार की निधियाँ (पद्म, महापद्म, शंख, मकर, कच्छप, मुकुन्द, कुन्द, नील, खर्व) प्रदान करने में समर्थ होंगे।
image
राम रसायन तुम्हरे पासा । सदा रहो रघुपति के दासा ॥32॥ भावार्थ – अनन्त काल से आप भगवान श्री राम के दास हैं। अत: रामनाम-रूपी रसायन (भवरोग की अमोघ औषधि) सदा आपके पास रहती है।
image
तुम्हरे भजन राम को पावै । जनम–जनम के दुख बिसरावै ॥33॥ भावार्थ – आपके भजन से लोग श्री राम को प्राप्त कर लेते हैं और अपने जन्म जन्मान्तर के दुःखाँ को भूल जाते हैं अर्थात् उन दु:खों से उन्हें मुक्ति मिल जाती है।
image
अन्त काल रघुबर पुर जाई । जहां जन्म हरि–भक्त कहाई ॥34॥ भावार्थ – अन्त समय में मृत्यु होने पर वह भक्त प्रभु के परमधाम (साकेत–धाम) जायगा और यदि उसे जन्म लेना पड़ा तो उसकी प्रसिद्धि हरिभक्त के रूपमें हो जायगी।
image
और देवता चित्त न धरई । हनुमत सेइ सर्ब सुख करई ॥35॥ भावार्थ – आपकी इस महिमा को जान लेने के बाद कोई भी प्राणी किसी अन्य देवता को हृदय में धारण न करते हुए भी आपकी सेवा से ही जीवन का सभी सुख प्राप्त कर लेता है।
image
संकट कटै मिटै सब पीरा । जो सुमिरै हनुमत बलबीरा ॥36॥ भावार्थ – जो प्राणी वीरश्रेष्ठ श्री हनुमान जी का हृदयसे स्मरण करता है, उसके सभी संकट दूर हो जाते हैं और सभी प्रकार की पीड़ाएँ समाप्त हो जाती हैं।

अभी मेरे राम ऐप डाउनलोड करें !!


मेरे राम ऐप से जुड़े, कभी भी, कहीं भी!