बजरंग बाण हिंदी अर्थ सहित डाउनलोड करे बुक पढ़े

हिन्दू धर्म में बजरंग बाण की बहुत मान्यता है. अपने भयों से मुक्ति और भगवान हनुमान की कृपा पाने के लिए लोग बजरंग बाण का पाठ करते हैं.  मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है. इस दिन बजरंग बाण का पाठ करने से कई अचूक लाभ मिलते हैं. हालांकि इसका लाभ उठाने के लिए पाठ करते समय कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है.

बजरंग बाण पाठ के नियम

बजरंग बाण पाठ करने के लिए सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान ध्यान करना चाहिए. इसके बाद हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करें और कुश से बने आसन पर बैठकर बजरंग बाण का संकल्प लें. इसके बाद धूप, दीप और फूल चढ़ाते हुए पहले हनुमान जी की पूजा अर्चना करें. आपने जितनी बार बजरंग बाण पाठ का संकल्प लिया है, उतनी बार उसका रुद्राक्ष की माला से पाठ करें. पाठ के समय शब्दों के उच्चारण पर ध्यान दें. प्रसाद के रूप में हनुमान जी को चूरमा, लड्डू और फल चढ़ा सकते हैं.

बजरंग बाण से मिलेगी इन समस्याओं से मुक्ति

बजरंग बाण का पाठ करने से विवाह में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं.इससे हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन सुखमय बीतता है. बजरंग बाण का पाठ करने से कुंडली के ग्रह दोष दूर होते हैं. किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी से निजात पाने के लिए राहुकाल में बजरंग बाण का पाठ करें. इस दौरान घी का दीया भी जलाना चाहिए. कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या आ रही हो तो मंगलवार के दिन व्रत रखकर हनुमान जी की पूजा अर्चना करने के बाद बजरंग बाण का पाठ करने से विशेष लाभ होता है. नियमित रूप से दिन में तीन बार बजरंग बाण का पाठ कर से घर का वास्तुदोष दूर होता है.

बजरंग बाण पाठ के दौरान ना करें ये गलतियां

बजरंग बाण का पाठ किसी भी दिन ना शुरू करें. मंगलवार के दिन ही इसका पाठ शुरू किया जाना चाहिए. बजरंग बाण का पाठ अधूरे में नहीं छोड़ना चाहिए. कम से कम 41 दिनों तक इसका पाठ जरूर करें. इस पाठ के दौरान काले कपड़े ना पहनें. लाल रंग के कपड़े पहन कर ही बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए. जितने दिन भी बजरंग बाण पाठ का संकल्प लें, उतने दिन मांसाहार का सेवन ना करें.

अभी मेरे राम ऐप डाउनलोड करें !!


मेरे राम ऐप से जुड़े, कभी भी, कहीं भी!