मंदिर विवरण

माँ जानकी जन्मभूमि मंदिर या पुनौरा धाम मिथिला में राजकुमारी सीता का उनके जन्मस्थान पर एक प्रस्तावित भव्य मंदिर है । यह स्थल भारत में बिहार के सीतामढी जिले के पुनौरा धाम में स्थित है । इस स्थान को प्राकट्य स्थल माना जाता है, यहाँ महाराज जनक को सीता जी मिली थीं, जब वो खेत में जुताई कर रहे थे।

ऐसा माना जाता है कि माता सीता का जन्म इसी स्थान पर हुआ था। इससे जुड़ी कथा है कि मिथिला में एक बार भीषण अकाल पड़ी और वहां के पुरोहित ने राजा जनक को खेत में हल चलाने की सलाह दी। जब राजा जनक हल चला रहे थे तब जमीन से मिट्टी का एक पात्र निकला, जिसमें माता सीता शिशु अवस्था में थी।

पुनौरा धाम में मंदिर के पीछे जानकी कुंड के नाम से एक सरोवर है। इस सरोवर को लेकर मान्यता है कि इसमें स्नान करने से संतान प्राप्ति होती है। यहां पंथ पाकार नाम की प्रसिद्ध जगह है। यह जगह माता सीता के विवाह से जुड़ी हुई है। इस जगह पर प्राचीन पीपल का पेड़ अभी भी है, जिसके नीचे पालकी बनी हुई है।

सीतामढी, पुनौरा पश्चिम, बिहार 843302  
समय

N/A

अभी मेरे राम ऐप डाउनलोड करें !!


मेरे राम ऐप से जुड़े, कभी भी, कहीं भी!