सुविचार

image
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है, दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है, राम जी के चरणों में ध्यान होता है, इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है। जय हनुमान🙏🙏
image
सदा पूरी तुम मेरी हर एक आस करना, हनुमान बाबा मुझे कभी न निराश करना, तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम है, सबसे बड़ा मंत्र जय हनुमान जय श्री राम है।
image
मेरी आस हनुमान जी, मेरा साथ हनुमान जी, मेरा प्यार हनुमान जी, आत्म विश्वास हनुमान जी। जय जय श्री राम जी🙏🙏
image
दुख में भी सुख का अनुभव किया है, जब जब मैंने आपका स्मरण किया है। 🙏जय बजरंगबली🙏
image
जिसके मन में राम, तन में राम, रोम रोम में राम है, उसका रखवाला कोई और नहीं मेरा हनुमान है। 🙏🙏🙏🙏🙏
image
रख दो दया का हाथ प्रभु हारा हू मै इस जग से प्रभु दुनिया मे कुछ नही सिवा तेरे बाबा हर वक़्त ये दिल रोता है प्रभु जय हनुमान🙏🙏
image
हनुमान का नाम है कलयुग में महान, कोई भी संकट आए भारी, हनुमंत कर देते तुरंत समाधान। जय जय हनुमान🙏
image
हनुमान के भक्तों का विचार सच्चा होता है, इसलिए तो उनका सभी काम अच्छा होता है। 🙏🙏🙏🙏
image
तुमसा ना कोई बलवान प्रभु ना कोई है महान प्रभु राम की भक्ति मे सदा करते है ध्यान जय हनुमान🙏🙏
image
उन भक्तों का सब अभिनंदन करते हैं, जो दिन रात बजरंगबली का वंदन करते हैं। 🙏🙏🙏🙏🙏

अभी मेरे राम ऐप डाउनलोड करें !!


मेरे राम ऐप से जुड़े, कभी भी, कहीं भी!