text

image
रामायण की भव्य जो माला हनुमत उसका रत्न निराला निश्चय पूर्वक अलख जगाओ जय जय जय बजरंग ध्याओ
image
अंतर्यामी है हनुमंता लीला अनहद अमर अनंता रामकी निष्ठा नस नस अंदर रोम रोम रघुनाथ का मंदिर
image
सिद्धि महात्मा ये सुख धाम इसको कोटि कोटि प्रमाण तुलसीदास के भाग्य जगाये साक्षात के दर्श दिखाए
image
सूझ बूझ धैर्य का है स्वामी इसके भय खाते खलकामी निर्भिमान चरित्र है उसका हर एक खेल विचित्र है इसका
image
सुंदरकांड है महिमा इसकी ऐसी शोभा और है किसकी जिसपे मारुती की हो छाया माया जाल ना उसपर आया
image
मंगलमूर्ति महसुखदायक लाचारों के सदा सहायक कपिराज ये सेवा परायण इससे मांगो राम रसायन
image
जिसको दे भक्ति की युक्ति जन्म मरण से मलती मुक्ति स्वार्थ रहित हर काज है इसका राम के मन पे राज है इसका
image
वाल्मीकि ने लिखी है महिमा हनुमान के गुणों की गरिमा ये ऐसी अनमोल कस्तूरी जिसके बिना रामायण अधूरी
image
कैसा मधुर स्वाभाव है इसका जन जन पर प्रभाव है इसका धर्म अनुकूल नीति इसकी राम चरण से प्रीती इसकी
image
दुर्गम काज सुगम ये करता जन मानस की विपदा हरता युगो में जैसे सतयुग प्यारा सेवको में हनुमान निरारा

Download Mere Ram App Now!!


Connect to Mere Ram App, anytime, anywhere!