text

image
श्रद्धा रवि बजरंग की रे मन माला फेर भय भद्रा छंट जाएंगे घडी लगे ना देर
image
अहिरावण को जिसने मारा तुझे भी देगा वो ही सहारा शत्रु सेना के विध्वंसक धर्मी कर्मी के प्रसंशक
image
विजयलक्ष्मी से है विपोषित महावीर की छवि है शोभित बाहुबल प्रचंड है इसका निर्णय अटल अखंड है इसका
image
हनु ने जग को ये समझाया बिना साधना किसने पाया ज्ञान से तुम अज्ञान मिटाओ सद्गुण से दुर्गुण को भगाओ
image
हनुमत भजन यही सिखलाता पुण्य से पाप अदृश्य हो जाता जो जान पढ़े हनुमान चालीसा हनु करे कल्याण उसी का
image
संकटमोचन जी भर पढ़िए मन से कुछ विश्वास भी करिये बिना भरोसे कुछ नहीं होता तोता रहे पिंजरे का तोता
image
पाठ करो बजरंग बाण का यही तो सूरज है कल्याण का रोम रोम में शब्द उतारो ऊपर ऊपर से ना पुकारो
image
हनुमान वाहुक है एक वाहन सच्चे मन से करो आह्वान अपना बनाएगा वो तुमको गले लगाएगा वो तुमको
image
भीतर से यदि रोये ना कोई उसका दिल से होये ना कोई हनुमत उसको कैसे मिलेगा सुख का कैसे फूल खिलेगा
image
मन है यदि कौवे के जैसा हनु हनु फिर रटना है कैसा कपडे धोने से क्या होगा नस नस भीतर है यदि धोखा

Download Mere Ram App Now!!


Connect to Mere Ram App, anytime, anywhere!