सुविचार

image
देख कपि दी दशा न्यारी खिलखिलाये सब दरबारी प्रभु राम भी हँसके बोले ये क्या रूप है हनुमत भोले
image
हनु कहा जो लोग है हँसते वो नहीं इसका भेद समझते जानकी मैया है ये कहती इस से आपकी आयु बढ़ती
image
चोला ये सिन्दूर का चढ़े जो मंगलवार कपि के स्वामी की इस से आयु बढे अपार
image
विजय प्राप्त कर जब लंका पे राम अयोध्या नगरी लौटे राजसिंहासन पर जब बैठे फूल गगन से ख़ुशी के बरसे
image
जानकी वल्लभ करुणा कर ने सबको दिए उपहार निराले मुक्ताहार जो मणियों वाला जिसका अद्भुत दिव्या उजाला
image
सीता जी के कंठ सजाया राम ही जाने राम की माया सीता ने पल देर ना कीन्ही वो माला हनुमान को दीन्हि
image
महावीर थे कुछ घबराये रहे देखते वो चकराए जैसे उनको भाये ना माला हृदय को भरमाये ना माला
image
गले से माला झट दी उतारी तोड़े मोती बारी बारी हीरे कई चबाकर देखे सारे रत्न दबाकर देखे
image
व्याकुल उसकी हो गयी काया पानी नैनन में भर आया जैसे दिल ही टूट गया हो भाग्य का दर्पण फूट गया हो
image
चकित हुए थे सब दरबारी बोझ सिया के मन पे भारी राम ने कैसे खेल रचाया कोई भी इसको जान ना पाया

अभी मेरे राम ऐप डाउनलोड करें !!


मेरे राम ऐप से जुड़े, कभी भी, कहीं भी!