सुविचार

image
पूछा सिया ने अंजनी लाला माँ का प्यार था ये तो माला माँ की ममता क्यों ठुकरा दी कौन सी गलती की ये सजा दी
image
बजरंग बोले आंसू भर के जनक सुता के चरण पकड़ के मैया हर एक मोती देखा तोड़ तोड़ के सब कुछ परखा
image
कहीं ना मूरत राम की माता वो माला किस काम की माता कोड़ी के वो हीरे मोती जिनमे राम की हो ना ज्योति
image
सुनके वचन हनुमान के कहा सिये तत्काल राम तेरे तुम राम के हो ऐ अंजनी के लाल
image
एक समय की कथा ये सुनिए कपि महिमा के मोती चुनिए राम सेतु के निकट कहीं पर राम की धुन में खोये कपिवर
image
सूर्य पुत्र शनि अभिमानी ने जाने क्या मन में ठानी हनुमान को आ ललकारा देखना है बल मैंने तुम्हारा
image
बड़ा कुछ जग से सुना सुनाया युद्ध मैं तुमसे करने आया महावीर ने हँसके टाला काहे रूप धरा विकराला
image
महाप्रतापी शनि तू मन शक्ति कहीं जा और दिखाना राम भजन दे करने मुझको हाथ जोड़ मैं कहता तुझको
image
लेकिन टला ना वो अहंकारी कहा अगर तू है बलकारी मुझको शक्ति ज़रा तू दिखादे कितने पानी में है बता दे
image
हनुमान से पूंछ बढ़ाकर शनि के चारो ओर घुमाकर कस के उसे लपेटा ऐसे नाग जकड़ता किसी को जैसे

अभी मेरे राम ऐप डाउनलोड करें !!


मेरे राम ऐप से जुड़े, कभी भी, कहीं भी!