सुविचार

image
खूब घुमा के दिया जो झटका बार बार पत्थरो पे पटका हो गया जब वो लहू लुहान चूर हो गया सब अभिमान
image
ऐसे अब ना छोडूंगा तुझको कहा हनु ने वचन दे मुझको मेरे भक्तो को तेरी दृष्टि भूल के कष्ट कभी ना देगी
image
शनि ने हाँ का शक्त ऊंचारा तब हुआ जाकर छुटकारा चोट की पीड़ा से वो रोकर तेल मांगने लगा दुखी होकर
image
शास्त्र हमें ये ही बताता जो भी शनि को तेल चढ़ाता उसकी दशा से वो बच जाता हनुमान की महिमा गाता
image
शनि कभी जो आ घेरे मत डरियो इंसान जाप करो हनुमान का हो जाए कल्याण
image
हनुमान निर्णायक शक्ति हनुमान पुरषोतम भक्ति हनुमान है मार्गदर्शक हनुमान है भय विनाशक
image
हनुमान है दया निधान हनुमान है गुणों की खान हनुमान योद्धा सन्यासी हनुमान है अमर अविनाशी
image
हनुमान बल बुद्धि दाता हनुमान चित शुद्धि करता हनुमान स्वामी का सेवक हनुमान कल्याण दारक
image
हनुमान है ज्ञान ज्योति हनुमान मुक्ति की युक्ति हनुमान है दीन का रक्षक हनुमान आदर्श है शिक्षक
image
हनुमान है सुख का सागर हनुमान है न्याय दिवाकर हनुमान है सच का अंजन हनुमान निर्दोष निरंजन

अभी मेरे राम ऐप डाउनलोड करें !!


मेरे राम ऐप से जुड़े, कभी भी, कहीं भी!