सुविचार

image
।। ॐ राम रामाया नमः ।। संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरे हनुमत बलबीरा राम राम जी
image
चौपाई:- नासै रोग हरै सब पीरा। जपत निरन्तर हनुमत बीरा।। अर्थ : वीर हनुमानजी! आपका निरंतर जप करने से सब रोग नष्ट हो जाते हैं और सब कष्ट दूर हो जाते हैं।
image
सारी शंका मिट गई, लिया जो तेरा नाम, अधभुत कृपा है आपकी है पवन पुत्र हनुमान । आपका दिन मंगलमय हो
image
श्री राम का नाम जो जपते हैं, पल पल वो यहाँ हँसते हैं, इस धरती के कण कण में मेरे श्री श्री राम जी बसते हैं। *|| जय श्री राम ||*
image
आता हूँ श्री राम तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को; 1000 जन्म भी कम है प्रभु , अहेसान तेरा चुकाने को। जय श्री राम
image
नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं, श्री राम ही मेरी मँजिल हैं और श्री राम का दर ही मेरा ठिकाना हैं जय श्री राम
image
जिंदगी नहीं तुमसे जान है मेरी श्री राम का भक्त यहीं पहचान है मेरी जय श्री राम
image
गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा, हिल जाए जहान सारा जब गूंजे श्री राम का नारा. जय श्री राम
image
तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी, उस श्री राम से क्या छिपावे जिसके हाथ है सब की डोरी।
image
जिसके मन का भाव सच्चा होता हैं उसका हर काम अच्छा होता हैं श्री राम की कृपा से

अभी मेरे राम ऐप डाउनलोड करें !!


मेरे राम ऐप से जुड़े, कभी भी, कहीं भी!