मेरी हर उलझन का हल है श्री राम
मेरे साथ हर पल है श्री राम।
दिल तोड़ने वालो का आभारी हु
लेकिन जरा संभाल कर चलना मेरे दोस्त
क्योकि में राम जी का पुजारी हु
हम एक बार नही, बार-बार जय श्री राम कहेंगे
जब तक है जहा जब तक है जिंदगी तबतक जय श्री राम कहेंगे
कर्ता करे न कर सके
मेरे श्री राम करे सो होय
तीन लोग नौ खंड में
श्री राम से बड़ा न कोय
उलझी हुई जिंदगी का सफर तेरे हाथ में है
मंजिल की फिक्र में नही करता
क्योंकी श्री राम का आशीर्वाद मेरे साथ में है !
माँ का हाथ और श्री राम
का साथ हे तो फिर दुःख में भी
सुख का एहसास हे
हे श्री राम तेरे दर पर जो आया
खाली हाथ कोई ना जा पाया
तूने सब को दिया अपार
जो करे श्री राम की भक्ति
उस का बेड़ा पार
श्री राम जी की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया।
हाथ में तलवार हैं, वाणी की भी धार हैं,
फिर भी रहते शांत हैं, क्योंकि श्रीराम के संस्कार हैं।
अयोध्या के वासी राम, रघुकुल के कहलाये राम,
पुरुषों में हैं उत्तम राम, सदा जपों हरी राम का नाम